थानों पर खरीदे जा रहे सैनिटाइजर व ग्लब्स

देवरिया में कोरोना से बचाव के लिए एसपी ने सीओ कार्यालय व थानों को दिया पांच लाख 90 हजार रुपये आवंटित किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 09:58 PM (IST)
थानों पर खरीदे जा रहे सैनिटाइजर व ग्लब्स
थानों पर खरीदे जा रहे सैनिटाइजर व ग्लब्स

देवरिया: कोरोना के बढ़ते प्रकोप से हर कोई परेशान है। कम संसाधनों में जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी बजाने वाले पुलिस कर्मियों को राहत देने वाली खबर है। एसपी कार्यालय ने सीओ कार्यालय व थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स व अन्य उपकरण खरीदने के लिए पांच लाख 90 हजार रुपये दिया है। सदर कोतवाली को सर्वाधिक 45 हजार रुपये आवंटित किया गया है। सदर कोतवाली में शुक्रवार की शाम मिले पैसे से सैनिटाइजर, ग्लब्स व अन्य उपकरण भी मंगा लिया गया है।

कोरोना के चलते लॉकडाउन है, वाहनों पर पूरी तरह से भले ही रोक है, लेकिन वाहन चालक गाड़ियां दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इनको रोकने के लिए सड़क पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। लेकिन मास्क को छोड़ उन पुलिस कर्मियों को कोई विशेष व्यवस्था नहीं दी गई थी।

एसपी ने इन पुलिस र्किमयों को सैनिटाइजर, ग्लब्स व अन्य उपकरण देने के लिए तीन दिन पूर्व बजट भी पास कर दिया। जिसमें सदर कोतवाली को 45 हजार, रामपुर कारखाना को 35 हजार, तरकुलवा को 30 हजार, बघौचघाट को 25 हजार, रुद्रपुर को 30 हजार, मदनपुर को 30 हजार, एकौना को 25 हजार, गौरीबाजार को 30 हजार, सलेमपुर को 40 हजार, लार को 35 हजार, खुखुंदू को 30 हजार, भाटपाररानी, भटनी बनकटा, खामपार को तीस-तीस हजार, बरहज को 35, मईल को 35 हजार, भलुअनी को 25 हजार, महिला थाने को 15 हजार, एएसपी को तीन हजार, सीओ सिटी, सलेमपुर सीओ, रुद्रपुर सीओ, बरहज सीओ, भाटपाररानी सीओ व मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दो-दो हजार रुपये दिया गया है। पैसा मिलने के बाद सामानों की खरीदारी भी तेजी से शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी