अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

देवरिया के बरहज तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:00 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

देवरिया: तहसील बार एसोसिएशन बरहज के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के स्थानान्तरण की मांग को लेकर गुरुवार को बरहज तहसील में प्रदर्शन किए। अध्यक्ष चंद्रभूषण यादव के नेतृत्व में अपनी बात रखी। एसडीएम को मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा। इस दौरान महामंत्री लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित, सुवंश सिंह यादव, उद्धव प्रसाद, राकेश प्रकाश रंजन, रामायण तिवारी, अरविद उपाध्याय, तारकेश्वर तिवारी, राकेश सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, अनंत कुमार तिवारी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, अवनींद्र मिश्र, विजय बहादुर शर्मा, कमला यादव, विमलेश रावत, वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।

प्रवक्ता पद पर चयन

देवरिया के जंगल ठकुरही निवासी व जीआइसी में हिदी प्रवक्ता योगेंद्रनाथ मिश्र का चयन राजकीय महाविद्यालय में हिदी प्रवक्ता के पद पर हुआ है। इसके पूर्व वह 2006 से 2011 तक जनता इंटर कालेज प्रयागराज में हिदी सहायक अध्यापक, 2011 से 2014 तक जीआइसी सोनभद्र में हिदी प्रवक्ता पद पर कार्यरत रहे हैं।

रोजगार छीन रही सरकार

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने विज्ञप्ति में कहा कि साधु, संत, गरीब, मजदूर, किसानों पर जुल्म किया जा रहा है। सरकार रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रही है। पुलिस सरकार की कठपुतली बन कर कार्य कर रही है।

chat bot
आपका साथी