बिहार से आए दो लोगों समेत 47 की स्क्रीनिग

देवरिया में कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल के बुखार डेस्क पर लोग लगातार पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 09:15 PM (IST)
बिहार से आए दो लोगों समेत 47 की स्क्रीनिग
बिहार से आए दो लोगों समेत 47 की स्क्रीनिग

देवरिया: जिला अस्पताल के बुखार डेस्क पर मंगलवार को चिकित्सकों की टीम ने 47 लोगों की कोरोना की जांच की। इनमें बिहार से आए दो लोग शमिल हैं। सभी संदिग्धों की स्क्रीनिग की गई।

हरियाणा, मुंबई व दिल्ली से लोग पहुंच रहे हैं और उनकी स्क्रीनिग की जा रही है। जांच कराने आए लोगों में दर्जन भर को सर्दी, जुकाम था। स्क्रीनिग के बाद सभी को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई। चिकित्सकों ने कहा कि 14 दिन तक घर में एकांत में रहने को कहा है। एक ही परिवार के चार लोग क्वारंटाइन

रुद्रपुर विकास खंड के ग्राम अराजी अमौनी में सोमवार की सुबह दिल्ली सुबह गांव आए एक ही परिवार के चार लोगों को चिकित्सकों की सलाह पर क्वारंटाइन कर दिया गया। क्वारंटाइन युवकों की जांच, कोरोना के लक्षण नहीं

भलुअनी के फुलवरिया पांडेय ग्राम में क्वारंटाइन तीन युवकों की जांच हुई। तीनों युवक सामान्य पाए गए। राजस्थान से आए अर्जुन यादव तथा भोपाल से आए अरविद व अंकित विश्वकर्मा को प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कराया गया है। सूचना मिलने पर डा. दीपक मिश्र ने स्क्रीनिग किया और स्थिति सामान्य रही।

-----------

chat bot
आपका साथी