सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के सपनों को पूरा करेगा विद्यालय : डा.नीरन

देवरिया : शहर के कतरारी रोड पर रविवार को माउंट लिटरा जी स्कूल की 15वीं शाखा का उद्घाटन हुआ। विद्याल

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 11:08 PM (IST)
सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के सपनों को पूरा करेगा विद्यालय : डा.नीरन
सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के सपनों को पूरा करेगा विद्यालय : डा.नीरन

देवरिया : शहर के कतरारी रोड पर रविवार को माउंट लिटरा जी स्कूल की 15वीं शाखा का उद्घाटन हुआ। विद्यालय के शिक्षण सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि साहित्यकार डा. अरूणेश नीरन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। हो गई। विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुबंधित है।

डा. नीरन ने कहा कि यह विद्यालय सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के सपने को पूरा करेगा। यह संस्था भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में हमेशा सक्रिय रही है। इसका लक्ष्य बच्चों की प्रतिभा, कौशल और क्षमताओं का विकास करना है। यह विद्यालय बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। रीजनल स्कूल डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा कि शहर के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ समग्र विकास के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान कर सशक्त बनाने का कार्य करेगा। यहां इंडोर खेल-कूद, डिजिटल आइडब्लूबी, गेम्स, मनोरंजन, सुरक्षा के लिए पीजीएस, सीसी टीवी कैमरा एवं वाइफाइ कैंपस की व्यवस्था है। विद्यालय में गणित, ¨हदी, भाषा, विज्ञान, कंप्यूटर के लिए प्रयोगशालाएं और पुस्तकों से भरपूर लाइब्रेरी भी मुहैया होगी। इस दौरान शिव पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी