बूथों का दौरा कर एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्याएं

देवरिया: उपजिलाधिकारी जयप्रकाश व क्षेत्राधिकारी बैजनाथ के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी ब

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 11:31 PM (IST)
बूथों का दौरा कर एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्याएं
बूथों का दौरा कर एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्याएं

देवरिया: उपजिलाधिकारी जयप्रकाश व क्षेत्राधिकारी बैजनाथ के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी बनकटा क्षेत्र के वल्नरेवल बूथों का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी। क्षेत्राधिकारी ने नोनार पांडेय, रुस्तम बहियारी व कोठिलवां गांव में मतदाताओं से पूछा कि किसी भी एक व्यक्ति के पक्ष में कोई भी डरा धमका रहा हो या प्रलोभन दे रहा हो तो हमे तत्काल सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों ने इस तरह की शिकायत से इन्कार किया और ऐसा करने पर सूचित करने का भी भरोसा दिया। थानाध्यक्ष बनकटा शशांक शेखर राय ने बताया कि बनकटा क्षेत्र के छह गांवों रुस्तम बहियारी, नोनार पांडेय, कोठिलवां, जैतपुरा, अहिरौली बघेल, जगदीशपुर के बूथ वल्नरेवल घोषित हैं। वल्नरेवल बूथ उन्हें घोषित किया गया है जहां प्रलोभन या धमकी देकर मतदान को प्रभावित करने की शिकायत है। इन गांवों का दौरा कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी के साथ तहसीलदार ओपी गोस्वामी, नायब तहसीलदार अरुण वर्मा समेत लेखपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी