विभिन्न मांगों को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन

देवरिया: रसोइयों के चयन में अनियमितता को लेकर अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ ने जिला मुख्या

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 10:50 PM (IST)
विभिन्न मांगों को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन

देवरिया: रसोइयों के चयन में अनियमितता को लेकर अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ ने जिला मुख्यालय पर शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि मांगों पर विचार नहीं हुआ तो वे बीएसए कार्यालय डेरा-डालो, घेरा-डालो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन सभा में प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ गौतम ने कहा कि शासनादेश के द्वारा पूरे प्रदेश में यह आदेश जारी हुआ है कि प्रत्येक शिक्षा सत्र में रसोइयों का चयन 10 अप्रैल तक विज्ञापन प्रकाशित कराकर कर लें। अप्रैल व मई तक हर हाल में रसोइयों का चयन कर लिया जाय। प्रदेश के अधिकांश जनपदों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन देवरिया में इस आदेश का पालन अब किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष संगीता यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से पुराने रसोइयों को हटाए जाने का कुचक्र रचा जा रहा है। प्रधान व हेडमास्टर अपने-अपने चहेतों का चयन करने को ताना-बाना बुनना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 30 जून को ही मध्याह्न भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के द्वारा रसोइया चयन करने का आदेश आया था। परंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा लापरवाही किए जाने की वजह से जून में चयन नहीं किया गया एवं पूर्व से कार्यरत रसोइयों से अब तक मध्याह्न भोजन बनाने का कार्य किया गया और नवंबर के आखिरी सप्ताह में रसोइया चयन किया जा रहा है। ऐसे में यदि पुराने रसोइयों को हटाया गया तो बाध्य होकर हम व्यापक आंदोलन करेंगे। सभा के बाद रसोइयों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुराने रसोइयों का चयन आगामी सत्र तक के लिए करने की मांग की गई। प्रदर्शन सभा में राबड़ी देवी, ममता देवी, ¨चता देवी, बेबी, छोटेलाल, ममता देवी, मुन्ना प्रसाद, मनोज, अनिता ठाकुर, मनोज, मुन्ना प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, ¨चता, बेबी, रागिनी गोंड सहित कई रसोइयों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी