कलेक्ट्रेट परिसर में रसोइयों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, देवरिया : अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को टाउ

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 11:17 PM (IST)
कलेक्ट्रेट परिसर में रसोइयों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, देवरिया : अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को टाउनहाल पर एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इसके बाद रसोइए धरने पर बैठक गए। धरने की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गौतम ने किया।

धरने में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। एक तरफ जनपदों में एनजीओ को दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार महासंघ से कह रही है कि इस सत्र से जिला स्तर से नियुक्त बंदकर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक नियुक्ति बंद करने का लिखित आदेश नहीं आ जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष संगीता यादव ने कहा कि अगर शीघ्र रसोइयों की नियुक्ति बंद करने का लिखित आदेश नहीं आता है तो हम सभी जून में लखनऊ में आमरण अनशन करेंगे।

धरना-प्रदर्शन के दौरान जगदीश प्रसाद, पूजा रावत, हाजरा खातून, रामायण यादव, फूलमती, सुनील यादव, राममनोहर, गीता ¨सह, परम ज्योति तथा कौशल्या देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी