मुस्लिम समाज को सभी दलों ने दिया धोखा : अमजद

जागरण संवाददाता, भाटपाररानी, देवरिया : तहसील क्षेत्र के छितरौली गांव में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 11:02 PM (IST)
मुस्लिम समाज को सभी दलों ने दिया धोखा : अमजद

जागरण संवाददाता, भाटपाररानी, देवरिया : तहसील क्षेत्र के छितरौली गांव में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के तत्वावधान में बुधवार को बैठक हुई। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमजद खान तमन्ना ने कहा कि सभी राजनीतिक दल दलित व मुसलमानों को वोट बैंक बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इनके विकास का वादा कर चुनाव में वोट लेते हैं और चुनाव समाप्त होने के बाद वादे को भूला दिया जाता है। सभी दलों ने मुस्लिम समाज को धोखा देने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने चुनाव के दौरान जो भी वादे मुसलमानों के लिए किया चार वर्ष का समय गुजरने के बाद भी उसे पूरा नहीं किया जा सका है, जिससे समाज के लोगों में आक्रोश है। राजनीतिक पार्टियां एक-एक मुस्लिम चेहरा आगे कर अपनी रोटी सेंकने का कार्य कर रही हैं। इन प्रमुख चेहरों को केवल मोहरा बनाया जाता है। ये वही कहते व सुनते हैं जो सपा व बसपा के मुखिया कहते हैं। ऐसे लोग समाज नहीं अपना भला करने में लगे हैं। प्रदेश में दंगा भड़का कर अपनी रोटी सेंकने वालों के दिन अब लदने वाले हैं। वह दिन दूर नहीं जब जनता ऐसे लोगों को बेनकाब करेगी। अध्यक्षता मुहम्मद सलीम अंसारी व संचालन नूर आलम खान ने किया। यहां मुख्य रूप से शहाबुद्दीन सज्जाद, नसीम अहमद, रहमत अली, अफजल अंसारी, रामनाथ प्रसाद, जितेंद्र खरवार, सुमित वर्मा, आशुतोष यादव, जुबेर अहमद, शहनाज खान, रोशन अहमद, तालिम अहमद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी