शूटरों की गिरफ्तारी के लिए बिहार में छापामारी

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया : लार थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली के समीप निलंबित प्रधानाचार्य

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 10:54 PM (IST)
शूटरों की गिरफ्तारी के लिए बिहार में छापामारी

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया : लार थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली के समीप निलंबित प्रधानाचार्य व उनके भाई की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में छह दिन गुजरने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस लगातार हवा में तीर चलाते हुए बिहार के शातिर शूटरों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस निलंबित प्रधानाचार्य की पत्नी व ससुरालियों से बयान होने के बाद कुछ सुराग हाथ लगने की संभावना व्यक्त कर रही है। उधर घटना का खुलासा न होने से क्षेत्रीय लोग भयभीत नजर आ रहे हैं।

बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम खलीलपुर निवासी डा.रामजीत ¨सह स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठलार में प्रधानाचार्य थे। कुछ वर्ष पूर्व उन्हें निलंबित कर दिया गया था। वह अपने भाई विजय बहादुर ¨सह के साथ मोटरसाइकिल से स्कूल आए थे और स्कूल से लौटते समय उनकी तथा उनके भाई की गोली मारकर रेवली के समीप अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर जनपद के तेज तर्रार थानाध्यक्षों के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी इस घटना के खुलासा में लगाई गई है। इसके बाद से ही लगातार इंटर कालेज व महाविद्यालय से जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही इसमें भाड़ा के शूटरों के प्रयोग होने की बात कहकर पुलिस हवा में तीर चलाते हुए बिहार में छापामारी कर रही है। एक दिन पूर्व बलिया लार पुलिस गई और निलंबित प्रधानाचार्य की पत्नी व ससुरालियों से पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन किसी से मुलाकात नहीं हो सकी। जिसके चलते पुलिस टीम लौट आई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विद्यालय में पूछताछ के दौरान कुछ ¨बदू तो सामने आए हैं, लेकिन जब तक निलंबित प्रधानाचार्य की पत्नी व ससुरालियों से पूछताछ नहीं हो जाती है तब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकती है। इसलिए पहले ससुरालियों से पूछताछ करना आवश्यक है। इस बाबत थानाध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि ससुरालियों से पूछताछ करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी