रौनियार समाज सभी दलों में उपेक्षित

जागरण संवाददाता, देवरिया : रौनियार समाज द्वारा बुधवार को नागरी प्रचारिणी सभागार में हेमचंद्र विक

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 10:56 PM (IST)
रौनियार समाज सभी दलों में उपेक्षित

जागरण संवाददाता, देवरिया : रौनियार समाज द्वारा बुधवार को नागरी प्रचारिणी सभागार में हेमचंद्र विक्रमादित्य की जयंती धूमधाम से मनायी गई। रौनियार समाज द्वारा प्रकाशित मार्गदर्शिका राजनीति की ओर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर प्रांतीय अध्यक्ष पारस नाथ रौनियार ने इस समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में दस लाख से ऊपर रौनियार समाज के लोग हैं। उ.प्र. में पिछड़ी जाति में शामिल होने के बाद भी लाभ के लिए संघर्ष कर रहा है। छोटी-छोटी जातियों को सभी दल पुछते हैं, परंतु राजनीतिक स्तर पर रौनियार समाज को भारत का कोई राजनीतिक दल या पार्टी रौनियार समाज की भागीदारी के बारे में भी नही सोचते हैं। संगठन 20 वर्षों से प्रदेश एवं भारत सरकार से 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग कर रहा है। इसके बावजूद संगठन कमजोर होने के कारण हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी में तो हम अपने बल पर प्रगति कर रहे हैं, परंतु राजनीति में शून्य है। ऐसे में हमें मिलकर संगठन को मजबूत करना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन श्रीमती प्रेमलता देवी, डा.एसपी गुप्ता, डा.कृष्णा प्रसाद रौनियार, पारसनाथ रौनियार सहित अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलन पुष्पांजलि कर किया। तत्पश्चात हेमचंद्र विक्रमादित्य का परिचय समाज को कराया गया। कार्यक्रम को डा.एसपी गुप्ता, कन्हैया लाल रौनियार, श्रीमती जानकी देवी, डा.प्रवीण निखर, गंगासागर साहू, हरेंद्र जायसवाल, अर¨वद कुमार मद्धेशिया एडवोकेट ने संबोधित किया।

इस दौरान रामनारायण रौनियार, कृष्ण मोहन रौनियार, पवन गुप्ता, अजय गुप्ता, श्रीमती जानकी देवी, संतोष गुप्ता शाहिल, बैजनाथ रौनियार, ध्रुवप्रसाद रौनियार महाराजगंज, महेंद्र प्रसाद रौनियार, ढेला प्रसाद रौनियार, वाराणीस से अरुण कुमार रौनियार, हरदेव बाबू रौनियार, तमकुही रोड से राधे बाबू रौनियार, हरदेव बाबू रौनियार, अछैबर रौनियार, दयाशंकर उर्फ राजू रौनियार सहित सैकड़ों की संख्या में रौनियार समाज के लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी