टीईटी अभ्यर्थियों ने पूर्ण समायोजन की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, बरहज, देवरिया: टीईटी संघर्ष मोर्चा बीएड डिग्री धारक अभ्यर्थियों का संयुक्त प्रति

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 11:27 PM (IST)
टीईटी अभ्यर्थियों ने पूर्ण समायोजन की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, बरहज, देवरिया: टीईटी संघर्ष मोर्चा बीएड डिग्री धारक अभ्यर्थियों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपजिलाधिकारी गिरिजेश चौधरी से मिला और प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा, जिसमें सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग की गई है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार टीईटी व बीएड धारकों के साथ भेदभाव कर रही है। राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से हमसे कम योग्यता रखने वाले लोगों का समायोजन शिक्षक पर पर किया गया है। सरकार के इस अनैतिक निर्णय को न्यायालय द्वारा रद कर दिया गया है, जिससे प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार द्वारा नियम विरुद्ध किए जा रहे समायोजन के खिलाफ और अपने हम हक के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करते रहेंगे। न्यायालय भी हमारी भावनाओं का सम्मान करेगा। इसके लिए हम के लिए हमें एकजुट होना होगा। बिना संगठित हुए न्याय की कल्पना बेमानी होगी। इस दौरान अध्यक्ष अंकित पांडेय, संदीप कुमार, प्रहलाद यादव, सुरेश यादव, अनिल मिश्र, दीपनारायण गुप्त, महेश जायसवाल, अमरनाथ यादव, मीना चौहान, सतीश रावत, लक्ष्मी गुप्ता, अविनाश कुमार गुप्ता, मनीष जायसवाल, दीपमाला ¨सह, राहुल जायसवाल, विनोद कुमार विश्वकर्मा, बेचन चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी