गवर्नमेंट पेंशनरों ने बैठक कर सौंपा ज्ञापन

देवरिया : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय म

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 09:51 PM (IST)
गवर्नमेंट पेंशनरों ने बैठक कर सौंपा ज्ञापन

देवरिया : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसके पश्चात वरिष्ठ कोषाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोषाधिकारी कार्यालय में तैनात एक बाबू द्वारा जीपीएफ के भुगतान में पेंशनरों से एक फीसद के कमीशन की मांग की जा रही है। पेंशनरों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। ऐसे पटल सहायकों का तत्काल स्थानांतरण किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया कार्यालय में तैनात लिपिक द्वारा महिला कर्मचारियों के जीपीएफ भु्गतान में परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त लेखपाल राजेंद्र मणि के बकाए देयकों का भुगतान डीएम के आदेश के बाद भी सात माह से लंबित है। इस दौरान राधेश्याम गुप्ता, राजेंद्र मणि, ज्ञानेंद्र मौर्य, ईश्वर शरण श्रीवास्तव, राजवंशी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी