मांगें पूरी न होने पर आंदोलन

देवरिया : देवरिया विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिलाधिकारी को तेरह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। 5

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 10:16 PM (IST)
मांगें पूरी न होने पर आंदोलन

देवरिया : देवरिया विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिलाधिकारी को तेरह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। 5 जून तक मांगें पूरी न होने पर 8 जून को जिला चिकित्सालय परिसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।

ज्ञापन में कहा है कि जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्स रे, एमआरआइ मशीन, सीटी स्कैन मशीन लगाया जाए। जिला चिकित्सालय में सर्जन एक है, जबकि दो पद रिक्त है उसपर नियुक्ति की जाए। आइसीयू में बेड और ब्लड बैंक में कर्मचारियों की व्यवस्था की जानी चाहिए। होम्योपैथिक विभाग में दस डाक्टरों तथा दो फार्मासिस्टों की जगह रिक्त है। ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र पांडेय, प्रमोद कुमार शाही, रवि प्रकाश ¨सह, नित्यानंद पांडेय, अमर नाथ ¨सह, हरेंद्र यादव, महंथ बजरंगी दास महराज, बृजेश कुमार मिश्र, कौशल कुमार मिश्र आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी