आधे घंटे तक खड़ी रही मालगाड़ी, लोग परेशान

देवरिया : सलेमपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी रेलवे ढाला पर गुरुवार की सुबह मालगाड़ी खड़ी होने के चलते आधे

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 10:33 PM (IST)
आधे घंटे तक खड़ी रही मालगाड़ी, लोग परेशान

देवरिया : सलेमपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी रेलवे ढाला पर गुरुवार की सुबह मालगाड़ी खड़ी होने के चलते आधे घंटे तक ढाला बंद रहा। इसके चलते दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे, जबकि कुछ लोग जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे से रेललाइन पार करते दिखे। इसमें सर्वाधिक स्कूली बच्चे थे।

सलेमपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है, जबकि उत्तरी रेलवे ढाला ट्रेन आने के पहले बंद होता है और जाने के बाद खुल जाता है। गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे के एक मालगाड़ी वाराणसी की तरफ से आकर सलेमपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी हो गई। मालगाड़ी का अगला हिस्सा उत्तरी रेलवे ढाला पर आ गया, जिसके चलते ढाला बंद कर दिया गया। चंद मिनट में ही एम्बुलेंस समेत दर्जनों वाहन फंस गए और सर्वाधिक गाड़ियां स्कूलों की थीं। देर होने के चलते स्कूली छात्र मालगाड़ी के नीचे से ही रेल लाइन पार करने लगे तो कुछ छात्रों ने इंजन के आगे से रेल लाइन को पार किया। आएदिन इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

chat bot
आपका साथी