डीएम की चौखट पर पहुंचे आहत ग्रामीण

देवरिया : विकास खंड तरकुलवा के ग्राम खुटहा पटखौली के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को शिकायती

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 10:21 PM (IST)
डीएम की चौखट पर पहुंचे आहत ग्रामीण

देवरिया : विकास खंड तरकुलवा के ग्राम खुटहा पटखौली के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप गांव के कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कोटेदार द्वारा15 किलो चावल व दस किलो गेहूं दिया जा रहा है, जो मानक के विपरीत है। यही नहीं मूल्य से अधिक दाम लेकर बीपीएल, ,अंत्योदय व एपीएल कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है। कोटेदार द्वारा मात्र एक दिन ही दुकान खोला जा रहा है जिससे अनेक कार्ड धारक राशन, तेल व चीनी लेने से वंचित हो जा रहे हैं। विरोध करने पर दरवाजे पर ही खुलेआम गाली-गलौज किया जाता है। गत नौ अक्टूबर को वितरण के दौरान कोटेदार ने एक व्यक्ति से हाथापाई तक की। इसकी खबर थानाध्यक्ष को दी गई। कोटेदार के इस रवैये से ग्रामीण आहत हैं। ऐसे में पूर्ति निरीक्षक से जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पत्रक सौंपने वालों में छेदीलाल, शहबान अंसारी, सिंहासन, दिनेश, रामअशीष, संतोष, देवेंद्र, प्रभु, गुल्ली, सुदामा, नूर अली, शुभनारायण तथा ओमप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी