छात्रों ने की प्रतियोगिताओं में भागीदारी

देवरिया: राजकीय इंटर कालेज के स्थापना दिवस पर खेलकूद व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्

By Edited By: Publish:Thu, 09 Oct 2014 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 09 Oct 2014 11:04 PM (IST)
छात्रों ने की प्रतियोगिताओं में भागीदारी

देवरिया: राजकीय इंटर कालेज के स्थापना दिवस पर खेलकूद व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

विद्यालय परिसर में आठ अक्टूबर से चल रहे कार्यक्रम में जूनियर व सीनियर वर्ग दौड़, भाला क्षेपण, डिस्कस थ्रो, कबड्डी व भाषण प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में विजय चौहान लंबी कूद, ऋषभ पाठक कुश्ती, श्याम नरायण यादव सौ मीटर दौड़, प्रशांत तिवारी भाषण (मंगल मिशन) व श्याम नारायण यादव भाला क्षेपण में अव्वल रहे। जूनियर वर्ग में नंद किशोर कुशवाहा शतरंज, अश्वनी यादव लंबी कूद, वृजेश विश्वकर्मा कुश्ती, आदर्श कुमार गौतम सौ मीटर दौड़, विकास कुमार भाला क्षेपण व विशाल चौहान डिस्कस थ्रो में अव्वल रहे। सीनियर वर्ग में गफ्फार अंसारी श्रुति लेख, सोनू मौर्या लंबी कूद व कुश्ती, विजय विश्वकर्मा सौ मीटर दौड़, शिवहरी शर्मा भाषण, दिलीप सिंह भाला क्षेपण, बलराम यादव डिस्कस थ्रो, राहुल मद्धेशिया गोला क्षेपण में प्रथम रहे। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षक, छात्र, अभिभावक, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी