परिणाम घोषित के 36 घंटे बाद भी वेबसाइट में अपलोड़ नहीं

- राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में अभी तक नहीं अपलोड जिपंस के परिणाम - सिर्फ ग्राम प्रधान व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:34 PM (IST)
परिणाम घोषित के 36 घंटे बाद भी वेबसाइट में अपलोड़ नहीं
परिणाम घोषित के 36 घंटे बाद भी वेबसाइट में अपलोड़ नहीं

- राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में अभी तक नहीं अपलोड जिपंस के परिणाम

- सिर्फ ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के आधे अधूरे परिणाम का ही मिल रहा डाटा जागरण संवाददाता, चित्रकूट : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना भले ही मंगलवार की शाम में खत्म हो गई है लेकिन जिला निर्वाचन के अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में जिला पंचायत सदस्य के परिणाम अपलोड हो पाए हैं जबकि मंगलवार की देर रात तक सभी विजयी सदस्यों को प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिए गए हैं। वेबसाइट में सिर्फ ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम अपलोड किए गए हैं वह भी अधूरे हैं। इंटरनेट युग में अभी चित्रकूट का जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) फिसड्डी है। वैसे तो यहां पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही पूरे चुनाव में हाबी रही।तमाम जरूरी आंकड़ों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को खुद अपने अधिनस्थों के पास बार-बार फोन करना पड़ता था। अब जब परिणाम घोषित हो चुके है तो भी लापरवाही कम नहीं हुए है। जिले में पंचायत चुनाव का अंतिम परिणाम पहाड़ी ब्लाक से मंगलवार की शाम को तीन बजे आ गया था देर शाम तक कलेक्ट्रेट से जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए थे। गुरुवार की शाम पांच बजे तक परिणाम को घोषित हुए 36 घंटे से अधिक हो चुके है लेकिन अभी तक जिला पंचायत सदस्य के परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में अपलोड नहीं किए गए हैं। जिससे जीते सदस्यों के बारे में लोगों को संपूर्ण जानकारी नहीं मिल पा रही है।

हालांकि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम अपलोड कर दिए गए है लेकिन उसमें भी कई सीटों के परिणाम अभी अधूरे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीपी सिंह ने कहा कि निर्वाचन में लगे कर्मचारी काफी लापरवाह है। जिसमें तमाम जरूरी सूचनाओं के लिए दिक्कतें हुई है। जल्द ही जिला पंचायत के परिणाम अपलोड करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी