चीनी की बोरी में लाते थे नकली खाद, इफको के ब्रांड से करते थे मोटी कमाई

जागरण संवाददाता चित्रकूट नकली खाद के कारोबार का शनिवार को पुलिस ने राजफाश किया। गु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:41 PM (IST)
चीनी की बोरी में लाते थे नकली खाद, इफको के ब्रांड से करते थे मोटी कमाई
चीनी की बोरी में लाते थे नकली खाद, इफको के ब्रांड से करते थे मोटी कमाई

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : नकली खाद के कारोबार का शनिवार को पुलिस ने राजफाश किया। गुरुवार को पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद पूरे कारोबार का पर्दाफाश हो गया। आरोपितों ने बताया कि नकली खाद मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों से चीनी की बोरी में लाते थे। इसके बाद इसे इफको की बोरी में पैक किया जाता है। पुलिस ने बतया कि पकड़ी गई नकली खाद की कीमत करीब चार लाख रुपये है।

गुरुवार को पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने ग्राम सुरजीपुरवा मजरा सुरौंधा में अखिलेश के निर्माणाधीन मकान से भारी मात्रा में नकली खाद, पैकिंग व सिलाई मशीन व इफको की बोरी पकड़ी थी। शनिवार को इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने वार्ता की। इस मकान को मंडौर रोड कस्बा मऊ निवासी श्यामू व रामू केशरवानी पुत्र राममिलन केशरवानी किराए पर लिए थे। क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मऊ आनंद कुमार सिह व जिला कृषि अधिकारी राजपति शुक्ला के साथ साथ पुलिस टीम ने इनके मकान में छापा मारा था। जहां पर पाया गया कि बाहर से नकली खाद चीनी की बोरियों में भरकर सस्ते दामों पर यह लाते थे। उसको सरकारी इफको डीएपी की बोरी कानपुर से छपवाकर उनमें नकली खाद को भरते थे। फिर डीएपी के रूप में आस पास के क्षेत्रों में भारी व असली दामों पर बेच रहे थे। श्यामू व रामू केशरवानी के कब्जे से कुल 310 बोरी नकली खाद बरामद गई है। जिसको सील कर मऊ थाना परिसर में रखवाया गया। उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

------------------------

यह किया बरामद

पुलिस ने आरोपितों के पास से चार बोरा सिलने की मशीन, 10 बिल्टी पैड व एक बंडल धागा, 209 बोरी खाद अन्नदाता जिब्रो उर्वरक, सात बोरी खाद किरवाद बलरामपुर चीनी मिल, 31 बोरी स्वास्तिक उर्वरक खाद, 19 बोरी खाद अन्नदाता सल्फोनिक उर्वरक, 16 बोरी खाद जिसके बोरे पर धनराज लिखा है और 28 बोरी डीएपी खाद इफ्को के साथ भारी मात्रा में खाली बोरियां मिली हैं।

chat bot
आपका साथी