अवैध बालू खनन में दो ट्रैक्टर सीज, 50 हजार जुर्माना

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : रैपुरा रेंज की गढ़चपा बीट पर मंगलवार रात वन विभाग की टीम न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 10:15 PM (IST)
अवैध बालू खनन में दो ट्रैक्टर सीज, 50 हजार जुर्माना
अवैध बालू खनन में दो ट्रैक्टर सीज, 50 हजार जुर्माना

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : रैपुरा रेंज की गढ़चपा बीट पर मंगलवार रात वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर अवैध खनिज सामग्री के साथ पकड़े हैं। अवैध बालू खनन कर रहे तीन ग्रामीणों को भी दबोचा है। यह लोग गढ़चपा जंगल में लोढ़नी नाला से बालू निकालते समय पकड़े गए। दोनों ट्रैक्टर मालिकों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि कुछ लोग गढ़चपा के जंगल में लोढ़नी नाला से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर वन क्षेत्राधिकारी रैपुरा भोला ¨सह को वन रक्षक ¨पटू ¨सह और राम औतार के साथ भेजा गया। वन विभाग की टीम जब रात में करीब 11 बजे पहुंची तो वहां पर राजेश पुत्र राज बहादुर, छोटू पुत्र कैरा और चुनकू पुत्र चेता निवासी हनुआ अवैध खनन करते हुए मिले। साथ में दो ट्रैक्टर भी अवैध बालू लदे कब्जे में लिए गए। उनको वन रेंज कार्यालय में सीज किया गया है। उन्होने बताया कि तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सीज दोनों ट्रैक्टर पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। बाद में पकड़े गए लोगों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी