फर्जी नक्शा बना कर ऋण लेने की कोशिश, मुकदमा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : बैंक से ऋण लेने के लिए भवन का फर्जी नक्शा बनाना एक गृह स्वामी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:46 PM (IST)
फर्जी नक्शा बना कर ऋण लेने की कोशिश, मुकदमा
फर्जी नक्शा बना कर ऋण लेने की कोशिश, मुकदमा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : बैंक से ऋण लेने के लिए भवन का फर्जी नक्शा बनाना एक गृह स्वामी को महंगा पड़ गया है। सत्यापन के दौरान सच्चाई उजागर होने पर चित्रकूट विशेष विकास प्राधिकरण ने उसके खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

प्राधिकरण के अवर अभियंता नरेंद्र कुमार थापक ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नई दुनिया बनवारीपुर रोड निवासी राम प्रकाश ने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सिविल लाइन से ऋण लेने के लिए फाइल दाखिल की थी। इसमें अपने मकान का नक्शा भी लगाया था। उसका नंबर 53/19 दर्शाया गया। बैंक शाखा से नक्शा सत्यापन के लिए विकास प्राधिकरण को भेजा गया। जांच में पता चला कि नक्शा फर्जी है। ऐसा कोई नक्शा प्राधिकरण ने नहीं बनाया है। नक्शे में अवर अभियंता समेत प्राधिकरण के सचिव व अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर भी फर्जी मिले। उन्होने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राम प्रकाश के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी और फर्जी नक्शा बनाने की तहरीर मंगलवार की दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ¨सह ने बताया कि जेई की तहरीर पर राम प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी