टीम करेगी प्रधानमंत्री सड़कों की जांच

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 06:27 PM (IST)
टीम करेगी प्रधानमंत्री सड़कों की जांच
टीम करेगी प्रधानमंत्री सड़कों की जांच

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के बाद कहा कि जिले में छह प्रधानमंत्री मंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि तकनीकी टीम का गठन कर पांच जुलाई तक जांच कराकर रिपोर्ट सौंप दें। परिक्रमा मार्ग पर काम के कारण सामान लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रास्ते में न रोकने की हिदायत भी दी।

डीएम ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को निर्देश दिए कि विकास भवन में मी¨टग हाल का कार्य तत्काल शुरू करा कर 30 जुलाई तक पूरा करा दें। पैक्सफेड कार्यदायी संस्था द्वारा तहसील में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उसे 30 जून तक हर हाल में खत्म कराने को कहा। साथ में पेयजल के लिए बो¨रग कराने बस स्टैंड (डिपो)

बनाने का कार्य समाज कल्याण निर्माण निगम के माध्यम से धीमी गति से कराने पर नाराजगी जताई। कहा कि काम में तेजी लाए। राजापुर में तुलसी चौराहा मार्ग को वर्षा से पहले बनाने की हिदायत दी ताकि कोई दिक्कत न हो। इसी तरह भदेहदू से कनकोटा पुल निर्माण, कर्वी से देवांगना मार्ग, परिक्रमा मार्ग, पहाड़ी से पचोखर मार्ग, रानीपुर कल्याणगढ़ मार्ग, जिगनवां संपर्क मार्ग, बेड़ी पुलिया से राम घाट, राजापुर तुलसी चौराहा मार्ग को लेकर भी समीक्षा की। कहा कि मार्गों में बाधक पेड़ हटाने के लिए प्रभागीय वन अधिकारी से फौरन संपर्क कर एनओसी ले लें। इससे काम में तेजी आ सकेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि सरैंया उपकेंद्र का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. महेंद्र कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल दुबे, लोक निर्माण विभाग रमेश चंद्र कटियार, जल निगम यशवीर ¨सह, जल संस्थान आरएस यादव, लघु ¨सचाई अवनीश कुमार व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राकेश कुमार यादव समेत अन्य रहे।

chat bot
आपका साथी