बबुली कोल गैंग की तलाश में जंगलों की छानी खाक

संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : साढ़े पांच लाख रुपये के इनामी डकैत बबुली कोल गैंग से मु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:15 PM (IST)
बबुली कोल गैंग की तलाश में जंगलों की छानी खाक
बबुली कोल गैंग की तलाश में जंगलों की छानी खाक

संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : साढ़े पांच लाख रुपये के इनामी डकैत बबुली कोल गैंग से मुठभेड़ में चार डकैतों को पकड़ने के बाद बुलंद हौसले यूपी-एमपी की पुलिस टीमें सोमवार को जंगलों की खाक छानती रहीं। पाठा के जंगलों में दिन भर कां¨बग की गई। सर्च आपरेशन के दबाव से गैंग किसी घाटी में दुबक गया है।

सोमवार सुबह से एसपी चित्रकूट मनोज कुमार झा के नेतृत्व में मारकुंडी थाना प्रभारी रामेंद्र कुमार तिवारी, मानिकपुर थानाध्यक्ष केपी दुबे, बहिलपुरवा प्रभारी निरीक्षक साजिद अली खां व एंटी डकैती टीम प्रभारी अकरम खां की टीमें फोर्स के साथ पाठा के डोडामाफी, टिकरिया, जमुनिहाई, भेड़ा, लखन पहाड़ के जंगलों में डेरा डाले रहीं। उधर, सतना एसपी संतोष कुमार ¨सह की अगुवाई में टीमों ने सघन कां¨बग की। बीहड़ के सूत्रों के मुताबिक दस्यु सरगना बबुली कोल व गैंग के सदस्य किसी घाटी में दुबक गए हैं। वह पुलिस के हटने का इंतजार कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि यूपी व एमपी की पुलिस टीमें अब किसी भी कीमत पर डकैत गैंग को छोड़ने के मूड में नहीं हैं। एसपी चित्रकूट मनोज झा ने बताया कि लगातार कां¨बग की जा रही है। कुछ अहम सुराग मिले हैं। उसी आधार पर पुलिस टीमें जंगलों के बीच अपना काम कर रही हैं। जल्द डकैत गैंग का सफाया किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी