महंत हत्याकांड पर संत समाज नाराज, डीएम से मिले

???? ?????? ??????? ?? ??????? ???? ???????? ?????? ????? ?? ???? ?????? ??? ?? ????? ?? ???? ??? ???? ??? ??????? ??? ??????? ?? ??? ???? ?? ???? ?????? ?????? ? ???? ????? ?????? ?? ??????? ?? ??????????? ???? ????????? ?? ??? ??????? ?????? ?????? ??? ?? ???????? ???? ?? ?? ??? ??? ??????? ?? ??? ????? ???? ?? ??????? ??? ??????? ?????? ??? ????? ????? ??????? ??? ?????? ????????? ???????? ??? ????

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:01 AM (IST)
महंत हत्याकांड पर संत समाज नाराज, डीएम से मिले
महंत हत्याकांड पर संत समाज नाराज, डीएम से मिले

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मुगल बादशाह औरंगजेब के निर्मित कराए एतिहासिक बालाजी मंदिर के महंत अर्जुन दास की हत्या को लेकर संत समाज में नाराजगी है। अखिल भारतीय विरक्त संत मंडल के संत महंत ने शनिवार को डीएम शेषमणि पांडेय व एसपी अंकित मित्तल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। कहा कि निष्पक्ष जांच कर एक माह में दोषियों को सजा दिलाई जाए। मठ मंदिरों में सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। तीर्थ क्षेत्र में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं इसलिए सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता करने की जरूरत है। जल्द असली गुनहगार जेल नहीं भेजे गए तो संत समाज उग्र आंदोलन करेंगे। चित्रकूट संत समाज अध्यक्ष सीता शरण, राम मनोहर दास, सनकादिक महराज, राममनोहरदास, कल्याणदास, दिनेशदास, नागा, जानकीदास, अमितशरण, बलरामदास रहे। यह बोले संत

चित्रकूट ऋषि मुनियों को तपोस्थली है संत महंत उस परम्परा को निर्वाह कर रहे है लेकिन मठ मंदिर में आज के परिवेश में कुठाराघात, संपत्ति हड़पने के कुचक्र कुछ गलत लोग कर रहे हैं।

संत मदनगोपाल दास, कामदगिरि प्रमुख द्वार प्रमुख सचिव से बात हुई है कि चित्रकूट क्षेत्र को फ्री जोन घोषित किया जाए ताकि यूपी-एमपी की पुलिस बेधड़क काम कर सके।

रामचंद्र दास, तुलसीपीठ उत्तराधिकारी मठ-मंदिरों से गृहस्थों को चिह्नित कर अवैध कब्जा हटाया जाए। ऐसे लोगों के कारण धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हैं। हम खुद एक माह से आश्रम छोड़ कर बाहर पड़े हैं।

महंत ओंकारदास, निर्मोही अखाड़ा

...

एसडीएम व सीओ की टीम बनाकर मठ मंदिरों की जांच कराई जाएगी। अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चित्रकूट जैसे स्थान पर हिसा के लिए कोई जगह नहीं है। संत समाज को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस की टीमें हत्यारों की तलाश में लगी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।

शेषमणि पांडेय, डीएम।

chat bot
आपका साथी