आवश्यक सामग्री का पास लगे ट्रकों में ढो रहे खनिज, 18 सीज

मामले को लेकर हर तरफ काम किया जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 06:03 AM (IST)
आवश्यक सामग्री का पास लगे  ट्रकों में ढो रहे खनिज, 18 सीज
आवश्यक सामग्री का पास लगे ट्रकों में ढो रहे खनिज, 18 सीज

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश में सक्रिय खनन माफिया आवश्यक खाद्य वस्तुओं के पहुंचाने का पास लेकर बड़ा खेल करने में जुटे हैं। मंगलवार रात जिले में खनिज विभाग की औचक चेकिग में राज खुलने पर 18 ट्रक सीज किए गए हैं। सभी ट्रकों को आजमगढ़ की गल्लामंडी से आवश्यक वस्तु परिवहन के पास जारी होने की बात सामने आई है।

चित्रकूट में अभी तक कोरोना पॉजिटिव कोई केस नहीं होने से 25 अप्रैल से कुछ ढील मिली है। खनिज परिवहन व खनन की अनुमति भी जारी की गई है। इससे ट्रकों की आवाजाही काफी संख्या में शुरू हो गई। इस पर मंगलवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर जिला खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने छापेमारी की। इसमें ट्रकों में आवश्यक वस्तु आपूर्ति का पास लगाकर खनिज सामग्री का परिवहन होते मिला। पहाड़ी थाना के पास कर्वी राजापुर मार्ग में चेकिग के दौरान 18 ट्रक सीज किए गए। उन्होंने बताया कि सभी ट्रकों में आवश्यक वस्तु आपूर्ति का पास चस्पा कर तिरपाल से ढंका गया था। तलाशी लेने पर ट्रकों में गिट्टी भरी मिली है। यह मध्य प्रदेश से आजमगढ़ जा रही थी। रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपा गई है। आवश्यक वस्तु आपूर्ति के पास लगे ट्रकों से खनिज परिवहन होना गंभीर बात है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शेषमणि पांडेय, जिलाधिकारी चित्रकूट।

chat bot
आपका साथी