जीवन अनमोल है सादगी से मनाएं पर्व : एसडीएम

संवाद सहयोगी मानिकपुर चित्रकूट दीपावली समेत आगामी पर्वों को देखते हुए शनिवार को पीस कम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 11:43 PM (IST)
जीवन अनमोल है सादगी से मनाएं पर्व : एसडीएम
जीवन अनमोल है सादगी से मनाएं पर्व : एसडीएम

संवाद सहयोगी, मानिकपुर, चित्रकूट : दीपावली समेत आगामी पर्वों को देखते हुए शनिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम संगमलाल गुप्ता व सीओ सुबोध गौतम ने बैठक ली।

एसडीएम ने कहा कि जीवन अनमोल है जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है। सभी लोग आगामी पर्वों को बेहद सादगी और सरलता से मनाएं। पटाखे कम फोडें और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को मास्क, सैनिटाइजर के साथ भीड़भाड़ से परहेज करें। सीओ ने कहा कि वाहन चलाते समय लीड का प्रयोग न करें। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। थानाप्रभारी केके मिश्र, एसआई राहुल कुमार व सुरेश कुमार, सरैयां चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार रहे।

------------------------

यातायात नियम पालन की वाहन चालकों को दिलाई शपथ

चित्रकूट : यातायात माह नवंबर में प्रभारी यातायात घनश्याम पांडेय व संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेशचंद्र यादव ने शम्भू पेट्रोल पंप तिराहे पर संयुक्त रूप से जीप, टेंपो एवं ट्रक के ड्राइवरों को एकत्र कर यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। निर्धारित गति से वाहन चलाएं, निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क करें ,अनावश्यक तेज हॉर्न न बजाए, चौराहों पर धीमी गति से चले, ओवरटेकिग न करें, रात्रि में डीपर एवं टर्निंग लाइट का प्रयोग करें, ट्रैफिक संकेतों का पालन करे, सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा ड्राइविग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने आदि नियमों की शपथ दिलाई। जासं

-------------------------

विश्वविद्यालय में द्वितीय टॉप तुलसी देवी का सम्मान

चित्रकूट : तुलसी देवी पुत्री मेवालाल निवासी द्वारिकापुरी कर्वी गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेडी पुलिया कर्वी की छात्रा है। उन्होंने एमए हिन्दी में पूरे बुन्देलखण्ड में द्वितीय स्थान हासिल किया। शुक्रवार को रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट, गोला बाजार में तुलसी देवी को संस्था के प्रबंध निदेशक राकेश कुशवाहा ने शील्ड देकर सम्मानित किया। रमेंश कुमार, प्रशिक्षक अमित कश्यप, रामलखन, आरती रहे। जासं

chat bot
आपका साथी