बबुली कोल गैंग के खात्मे को बढ़ाई सक्रियता

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सूबे के सबसे बड़े इनामी डकैत बबुली कोल गैंग को खत्म करने के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 07:43 PM (IST)
बबुली कोल गैंग के खात्मे को बढ़ाई सक्रियता
बबुली कोल गैंग के खात्मे को बढ़ाई सक्रियता

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सूबे के सबसे बड़े इनामी डकैत बबुली कोल गैंग को खत्म करने के लिए अब पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। जिले की सीमा से सटे सतना अंतर्गत नया गांव-मझगवां थानों के बार्डर बगदरा घाटी से सेवानिवृत्त वन अधिकारी समेत तीन के अपहरण कांड के बाद सरगर्मी बढ़ी है। यूपी व एमपी की पुलिस साझा अभियान चलाकर डकैत गैंग से मोर्चा लेगी। विशेष तौर पर रणनीति बनाने को लेकर काम शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि साढ़े पांच लाख रुपये का इनामी अंतरराज्यीय डकैत बबुली कोल अपने दाहिने हाथ करीब एक लाख के इनामी लवलेश कोल के साथ एक दशक से यूपी के चित्रकूट व एमपी के सतना जिला अंतर्गत पाठा क्षेत्र के जंगलों पहाड़ों में आतंक का पर्याय बना हुआ है। काफी समय से शांत बबुली कोल के करीबी लवलेश ने पिछले सप्ताह सतना जिला अंतर्गत बगदरा घाटी से सेवानिवृत्त वन अधिकारी समेत तीन का अपहरण करने के साथ सड़क निर्माण में जुटे ठेकेदारों के मजदूरों को मारपीट सनसनी फैला दी। शनिवार को डकैत गैंग की तलाश में जंगल में उतरी सतना के मझगवां की पुलिस से अमरावती के जंगल में मुठभेड़ हो चुकी है। सूचना पर यूपी पुलिस के दबाव बनाने पर गैंग घने जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद दोनों प्रदेशों की पुलिस ने नए सिरे से रणनीति बनाने को सक्रियता बढ़ाई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार को सतना एसपी संतोष ¨सह गौर से चित्रकूट एसपी की इसको लेकर वार्ता हुई है। एसपी चित्रकूट मनोज कुमार झा ने बताया कि डकैत गैंग को खत्म करने के लिए विशेष कां¨बग रणनीति पर काम शुरू हुआ है। घेराबंदी कर दोनों प्रांतों की पुलिस जल्द उसका काम तमाम करेगी।

chat bot
आपका साथी