खटिकाना मोहल्ले में घरों तक घुसा गंदा पानी, बाशिदे बेहाल

जागरण संवाददाता चित्रकूट कर्वी मुख्यालय के शंकर बाजार में वार्ड चार और आठ के बीच खटि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 06:22 AM (IST)
खटिकाना मोहल्ले में घरों तक घुसा गंदा पानी, बाशिदे बेहाल
खटिकाना मोहल्ले में घरों तक घुसा गंदा पानी, बाशिदे बेहाल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कर्वी मुख्यालय के शंकर बाजार में वार्ड चार और आठ के बीच खटिकाना मोहल्ले की गली में 15 दिन से गंदा पानी घरों तक घुसने के कारण लोग बेहाल हैं। करीब दो सौ मकानों के लोगों के गंदगी के बीच से सुबह-शाम गुजरना पड़ रहा है। आरोप है कि शिकायतों के बावजूद अब तक निराकरण नहीं हो सका है। इससे दिन पर दिन समस्या बढ़ रही है।

नगर के खटिकाना मोहल्ले की आबादी करीब पांच सौ है। जलभराव वाली गली से जनसेवा इंटर कालेज के पीछे, शंकर बाजार, को-आपरेटिव सोसाइटी के कर्मचारी व आसपास के सैकड़ों लोग गुजरते हैं। मोहल्ले के बाले साहू, अशोक कुमार तिवारी, मलय चतुर्वेदी, बृजेश गुप्ता, रग्घू साहू, भूपत साहू ने बताया कि 15 मार्च के आसपास नहर के पास नाला चोक होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। अब तक आधा दर्जन घरों तक ओवरफ्लो गंदा पानी भर गया है। शनिवार को आइटीआइ शिवरामपुर से पढ़ कर लौट रहीं छात्राओं शीलू व नीलू वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन ऐसी गंदगी से गुजरना पड़ता है जबकि बुजुर्गों को भी समस्या होती है। आरोप है कि दोनों वार्डों के सभासदों सुरेश अनुरागी व विनय कुमार त्रिपाठी से भी शिकायत की गई। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारी सक्रिय हुए हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से भी शिकायत दर्ज कराई गई है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि नहर के पास नाला चोक होने से दिक्कत हुई है। नगर पालिका की कई टीमें लगाई गई हैं। दो जगह चोक नाला ठीक किया जा चुका है। जल्द समस्या का हल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी