24 घंटे बिजली के फरमान पर फाल्टों का रोड़ा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शुमार तीर्थ नगरी चित्रकूट में 24 घंट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 04:51 PM (IST)
24 घंटे बिजली के फरमान पर फाल्टों का रोड़ा
24 घंटे बिजली के फरमान पर फाल्टों का रोड़ा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शुमार तीर्थ नगरी चित्रकूट में 24 घंटे बिजली के फरमान पर फाल्ट रोड़ा बने हुए हैं। कर्वी मुख्यालय, कामदगिरि परिक्रमा स्थल, रामघाट समेत शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के फरमान हैं जबकि ग्रामीण इलाकों में 16 से 18 घंटे बिजली उपलब्धता की हिदायत है। इसके बाद भी हालात खराब हैं। मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर होने वाले फाल्ट प्रतिदिन घंटों अघोषित कटौती की वजह बनते हैं।

मोहल्ले-मोहल्ले बांट रहे मौत

कर्वी मुख्यालय, राजापुर, मानिकपुर व मऊ तहसील क्षेत्रों में जगह-जगह जर्जर व जमीन तक लटकते बिजली तार मौत बांट रहे हैं। ढीले तारों के अक्सर लड़ने से ¨चगारी उठती हैं तो टूटकर सड़क पर गिरते हैं। पिछले दिनों पहाड़ी में 90 भेड़ों की मौत जर्जर तार टूटने के कारण हो गई थी। इसी तरह अलग-अलग जगह घटनाएं हो चुकी हैं। यह हो रहीं समस्याएं

-तय शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति नहीं।

-ग्रामीण क्षेत्र में फाल्ट सुधारने में लगते कई दिन।

-शहर में लोकल फाल्ट दो से छह घंटे में सुधरते।

-गांवों में लो वोल्टेज की अनवरत समस्या से बदहाली।

-राजकीय व निजी ट्यूबवेल पूरी क्षमता से नहीं चलते। विभाग पर एक नजर

-स्थाई लाइन मैन की संख्या : 09

-मुख्यालय में तैनात : चार

-ग्रामीण क्षेत्र में : 05

-संविदा लाइन मैन की संख्या : 189

-टीजीटू लाइन मैन की संख्या : 09

-टीजीटू विद्युत की संख्या : 40 आपूर्ति व्यवस्था

-धुस मैदान, सरैंया व छीबों में नए उपकेंद्र बने।

-पहले से 33/11 केवी के बनकट सहित 15 सब स्टेशन। इनका कहना है

निर्धारित शेड्यूल के तहत बिजली आपूर्ति हो रही है। सौभाग्य योजना का काम पूरा होने के बाद जर्जर तारों को बदला जाएगा। इससे लोकल फाल्ट की समस्या दूर हो जाएगी।

-अनिल दुबे, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण चित्रकूट।

chat bot
आपका साथी