ईको पार्क में होगा सेल्फी प्वाइंट व योगा स्थल

जागरण संवाददाता चित्रकूट जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पाठा की काली घाटी में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 10:55 PM (IST)
ईको पार्क में होगा सेल्फी प्वाइंट व योगा स्थल
ईको पार्क में होगा सेल्फी प्वाइंट व योगा स्थल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पाठा की काली घाटी में ईको पार्क बनाया जा रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बनने वाले इस पार्क में सेल्फी प्लाइंट के साथ योग स्थल होगा। पार्क के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा मंगलवार को जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने किया।

जिलाधिकारी ने पार्क में पराग मिल्क, काफी हाउस, सामुदायिक शौचालय, तालाब, सेल्फी प्वाइंट, पथ मार्ग, प्लांटेशन, बैठने की व्यवस्था, योगा स्थल आदि विभिन्न कार्यों को देखा। उन्होंने सरैया ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिए के कार्यों में तेजी लाई जाए। पर्यटन अधिकारी से संपर्क करके पर्यटन की ²ष्टि से कैसे बढ़ावा दिया जाए। इस पर भी कार्य योजना बना ली जाए। इसके बाद उन्होने ग्राम पंचायत सरैया व अगरहुंडा में संचालित गौशाला व निर्माणाधीन बड़ी गौशाला का जायजा लिया। सरैंया ग्राम प्रधान ने बताया कि 225 गोवंश संरक्षित है यहां पर चरही, चरनी, भूसा घर, सेड का निर्माण हो चुका है। डीएम ने गौशाला के अंदर समतलीकरण कार्य करा जाने के निर्देश दिए। भूसा घर का तत्काल निर्माण कराकर भूसा रखा जाए। बीडीओ मानिकपुर को निर्देश दिए ग्राम प्रधान सरैया व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करें। अगर एक सप्ताह में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित न हो। ग्राम पंचायत अगरहुंडा में निर्माणाधीन बड़ी गौशाला के निर्माण पर कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को निर्देश दिए कि कार्यों पर तेजी लाई जाए तथा जो भी कार्य कराए जाए उस में गुणवत्ता की कमी नहीं होना चाहिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाटर सप्लाई व्यवस्था के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। एसडीएम मानिकपुर संगम लाल, आईएफएस प्रशिक्षु विकास यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी अरविद कुमार, सीओ मऊ सुबोध गौतम, डीसी मनरेगा दयाराम, डीसीएम रामउदरेज यादव, बीडीओ मानिकपुर सुनील सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी