रामघाट में बने चेंजिंग रूम की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिलाधिकारी ने 25 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों को लेकर म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:36 PM (IST)
रामघाट में बने चेंजिंग रूम की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी
रामघाट में बने चेंजिंग रूम की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी ने 25 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों को लेकर मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने रामघाट में बने चेंजिग रूम की गुणवत्ता पर नाराजगी जतायी। ईओ नरेंद्र मोहन मिश्र को निर्देश दिए कि लाखों श्रद्धालु के आस्था का केंद्र रामघाट में गुणवत्ताविहीन कार्य कतई स्वीकार नहीं है। रामघाट के हर दीवारों पर मनभावन चित्रकूट और स्वच्छता को लेकर स्लोगन लिखाया जाए। सभी अधिकारी निर्माण कार्यों के गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के बाद तकनीकी जांच करके ही संबंधित विभाग को हैंडओवर करें। डीडीओ से कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं ने कार्यों का निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया है उन अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविद कुमार त्वरित आर्थिक विकास के शेष कार्य के साथ गुणवत्ता की तकनीकी जांच की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बेड़ी पुलिया से रामघाट, परिक्रमा मार्ग की ओर जाने वाली सड़क के बीच के डिवाइडर की सफाई कराकर प्लांटेशन कराया जाए। अतिक्रमण को तत्काल हटाकर बचे कार्य पूर्ण कराने और चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाए। ऋषियन आश्रम के सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो पर्यटन विभाग के कार्य पूर्ण हो गए और उन्हें हैंड ओवर कर लिया गया है उसका विवरण साहित्य उपलब्ध कराएं। रामायण सर्किट, परिक्रमा मार्ग में कवर शेड, राजकीय हाई स्कूल रैपुरा, ऐलहा, मडैयन , लेजर शो, डिजिटल रामायण गैलरी, विशिष्ट मंडी निर्माण व पॉलिटेक्निक निर्माण समेत विभिन्न योजनाओं की बिदुवार समीक्षा की। सीएमओ डॉ. विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. रमेश कुमार पाठक रहे।

chat bot
आपका साथी