कंपनी पर ठगी का आरोप, विधायक आवास पहुंचे पीड़ित

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : नगर में मार्के¨टग के नाम पर युवकों से काम लेने वाली एक निजी कं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:15 PM (IST)
कंपनी पर ठगी का आरोप, विधायक आवास पहुंचे पीड़ित
कंपनी पर ठगी का आरोप, विधायक आवास पहुंचे पीड़ित

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : नगर में मार्के¨टग के नाम पर युवकों से काम लेने वाली एक निजी कंपनी के तीन युवक शनिवार को मानिकपुर भाजपा विधायक आरके ¨सह पटेल के आवास पर पहुंचे। वहां नियुक्ति के नाम पर 20-20 हजार रुपये ठगने व नजरबंद रखकर काम कराने का आरोप संचालकों पर लगाया। कहा कि वह घर जाना चाहते हैं लेकिन कंपनी के कर्मी उनको जाने नहीं देते हैं। इस पर विधायक प्रतिनिधि ने मदद का आश्वासन दिया।

मलिकपुरा, थाना विजयगढ़, अलीगढ़ निवासी अंकित, मुसीर खान और मो. कासिम ने विधायक प्रतिनिधि को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि हाथरस निवासी शाहरुख खान नौकरी का झांसा देकर उनको चित्रकूट लाया था। 20-20 हजार रुपये लेकर यहां कस्बे में ट्रैफिक चौराहे के पास संचालित एक मार्के¨टग कंपनी के हवाले कर दिया। निजी कंपनी ने खाना-पानी और 15 हजार रुपये प्रति माह वेतन देने की बात कही थी लेकिन अब उनको भोजन के अलावा रुपये नहीं मिल रहे हैं। एक कमरे में नजरबंद की स्थिति में रखा जाता है। एक व्यक्ति अपनी निगरानी में कंपनी तक लाने-ले जाने का काम करता है। किसी से बातचीत भी नहीं करने देते हैं। शनिवार को उस व्यक्ति से नजर बचाकर विधायक के आवास पहुंचे हैं। विधायक प्रतिनिधि शक्ति प्रताप ¨सह तोमर ने बताया कि युवक आवास पर आए थे लेकिन उस समय विधायक नहीं मिले। युवकों ने घर जाने की इच्छा जताई है तो कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया है। पुलिस से भी शिकायत की जाएगी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ¨सह ने बताया कि फिलहाल उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। पीड़ितों के आने पर जांच कराकर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी