मऊ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ भी आया अविश्वास

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : विकास खंड सदर (कर्वी) के बाद मऊ में भी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 07:02 PM (IST)
मऊ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ भी आया अविश्वास
मऊ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ भी आया अविश्वास

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : विकास खंड सदर (कर्वी) के बाद मऊ में भी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ गया है। 81 क्षेत्र पंचायत सदस्य में 59 ने ब्लाक प्रमुख शिवाकांत त्रिपाठी पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उत्साह बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

मऊ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चन्नाड ओबरी के बीडीसी भगवत प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में लाया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक जाटव व जिला प्रभारी पुरुषोत्तम पांडेय के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे आधा सैकड़ा से अधिक बीडीसी ने शाम करीब पांच बजे जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा। जिसमें ब्लाक प्रमुख शिवाकांत त्रिपाठी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए।

अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने सभी बीडीसी से कहा कि जल्द ही वह एक तिथि निर्धारित करेंगे। जिसमें सभी सदस्यों को उपस्थित होना पड़ेगा। फिर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। इस मौके पर भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, शक्ति प्रताप ¨सह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी सहित बीडीसी सिया शुक्ला, मिथलेश, संदीप कुमार, उर्मिला, रमाशंकर, राजेश, माताबदल, सीता, राजधर, विटोल, शारदा, बेटा, राजू, शिव बहादुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कर्वी ब्लाक प्रमुख का फैसला दो को

मऊ ब्लाक प्रमुख से पहले कर्वी के चंद्रकिशोर ¨सह के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव आ चुका है। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद जिस प्रकार ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जा रहे हैं ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है। वैसे कर्वी ब्लाक प्रमुख का फैसला दो अगस्त हो होगा। उनके खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उस दिन मतदान होगा।

chat bot
आपका साथी