155.51 करोड़ की जिला योजना पर लगी मुहर

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले के विकास का पिटारा खोलते हुए प्रभारी मंत्री डा. महेन्द्र ¨सह ने वर्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 08:46 PM (IST)
155.51 करोड़ की जिला योजना पर लगी मुहर
155.51 करोड़ की जिला योजना पर लगी मुहर

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले के विकास का पिटारा खोलते हुए प्रभारी मंत्री डा. महेन्द्र ¨सह ने वर्ष 2017-18 की 155.51 करोड़ रुपए की जिला योजना में मुहर लगा दी है। वैसे इस वर्ष की जिला योजना में 47 लाख रुपए की कटौती गई है। वर्ष 2016-17 में 155.72 करोड़ की जिला योजना पास हुई थी जिसमें शासन से 75.56 करोड अवमुक्त हुए थे।

कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिला योजना की बैठक हुई। करीब चार घंटे चली बैठक में सर्वसम्मति के जिला योजना का अनुमोदन प्रभारी मंत्री डा. ¨सह ने किया। उन्होंने कहा कि हम आप जनता के नौकर हैं। हमें सभी लोगों को आपस में मिलकर कार्य को सम्पन्न करना है। तभी अच्छा कार्य होगा। जो भी कार्य करें उसे छिपायें नहीं, उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को भी दी जाय। सब कार्यालयों में बायोमैट्रिक सिस्टम लगवाया जाय जिससे उपस्थिति की समीक्षा हो सके। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गई सड़कें वन क्षेत्र होने के कारण वन विभाग द्वारा आपत्ति की जाती है जिसके कारण दो-तीन किलोमीटर की सड़कें छूटी हैं उन्हें पूरा बनवाया जायेगा। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। अच्छी प्ला¨नग करेंगे तो वहां पर अच्छा कार्य होगा। उन्होंने जनपद की ओर से आश्वस्त कराया कि जो भी कार्य होगें गुणवत्ता, पारदर्शिता के साथ अधिकारीगण पूरी क्षमता के साथ सम्पन्न करेंगे।

एक नजर में जिला योजना

- वित्तीय वर्ष 2017-2018 का जनपद का कुल प्रस्तावित परिव्यय 15551.00 लाख रूपये है राज्यांश तथा केन्द्रांश शामिल।

- पूंजीगत/ निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित परिव्यय 5296.00 लाख रूपये

- ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1000.00 लाख रूपये

- जनपद में सीसी रोड निर्माण के लिए 552.68 लाख रूपये

- विभिन्न वर्गों के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए 59.99 लाख रूपये

- पुत्रियों की शादी एवं बीमारी के इलाज के लिए 247.60 लाख रूपये

- पेयजल हेतु 2387.66 लाख रूपये कुल परिव्यय का 15.35 प्रतिशत

- केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए 6819.51 लाख रूपये

मंत्री ने रोपा पीपल का पौधा

जिला योजना की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में पीपल का पौधा लगाया। सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, विधायक चंद्रिका प्रसाद व आरके ¨सह पटेल और जिलाधिकारी ने भी एक-एक पौध रोपित किया। इस मौके पर डीएफओ डा. ललित कुमार गिरि, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र मिश्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक जाटव आदि मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी