एकता चैलेंज कप पर कालूपुर पाही ने किया कब्जा

जागरण संवाददाता चित्रकूट: कालूपुर पाही में चल रहे एकता चैलेंज कप का गुरुवार को समापन हो गया। फाइनल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 08:24 PM (IST)
एकता चैलेंज कप पर कालूपुर पाही ने किया कब्जा
एकता चैलेंज कप पर कालूपुर पाही ने किया कब्जा

जागरण संवाददाता चित्रकूट: कालूपुर पाही में चल रहे एकता चैलेंज कप का गुरुवार को समापन हो गया। फाइनल मैच कालूपुर पाही और मछली मंडी की टीमों के बीच खेला गया। इसमें कालूपुर पाही की टीम ने मछली मंडी को हराकर कप पर कब्जा कर लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।

कालूपुर पाही में एकता चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। फाइनल मैच कालूपुर पाही और मछली मंडी कर्वी की टीमों के बीच खेला गया। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के अधिशाषी अधिकारी लाल चंद्र सरोज, व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल, राहुल गुप्ता और शिक्षक नेता कमलेश कुमार पांडेय ने टीमों से परिचय प्राप्त कर टास कराया। टास जीतकर कालूपुर पाही की टीम ने पहले बै¨टग करने का निर्णय लिया। बै¨टग करने उतरी कालूपुर पाही की टीम ने 14 ओवरों में 111 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी विपक्षी टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। यहां तक कि उसके खिलाड़ी पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। तू चल मै आया कि तर्ज पर पूरी टीम आठ ओवर में ही 54 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार कालूपुर पाही की टीम ने मछली मंडी टीम को हराकर एकता चैलेंज कप पर कब्जा कर लिया। मैन आफ द मैच छोटू चतुर्वेदी रहे। स्कोरर कुंज बिहारी, कमेंट्रेटर राजा भारद्वाज और अंपाय¨रग जितेंद्र गर्ग व रामबाबू ने की।

chat bot
आपका साथी