श्रमिक रेलवे ट्रैक पर बैठे, परिचालन बाधित

मुंबई से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के श्रमिकों ने रविवार को जीवनाथपुर स्टेशन में परिचालन बाधित कर हंगामा किया। भूख प्यास से आक्रोशित श्रमिक रेल ट्रैक पर बैठ गए और रेलवे नारेबाजी करने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:03 AM (IST)
श्रमिक रेलवे ट्रैक पर बैठे, परिचालन बाधित
श्रमिक रेलवे ट्रैक पर बैठे, परिचालन बाधित

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : मुंबई से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के श्रमिकों ने रविवार को जीवनाथपुर स्टेशन में परिचालन बाधित कर हंगामा किया। भूख प्यास से आक्रोशित श्रमिक रेल ट्रैक पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। हालांकि बाद में आरपीएफ के जवानों ने समझा बुझाकर श्रमिकों को शांत कराया।

श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सुबह जीवनाथपुर स्टेशन पहुंची। यहां किसी तरह की सुविधा न मिलने और प्यास से व्याकुल श्रमिकों ने हंगामा शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक परिचालन बाधित कर दिया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ चुनार इंस्पेक्टर डीके यादव ने किसी तरह उन्हें समझाया और श्रमिकों को ट्रेन में सवार कराया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। बताया श्रमिकों के हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए परिचालन बाधित रहा।

chat bot
आपका साथी