कोरोना से प्रभावित मतदाता भी करेंगे मताधिकार का प्रयोग

नियामताबाद (चंदौली) विधानसभा चुनाव में कोरोना से प्रभावित मतदाता भी पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:41 PM (IST)
कोरोना से प्रभावित मतदाता भी करेंगे मताधिकार का प्रयोग
कोरोना से प्रभावित मतदाता भी करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : विधानसभा चुनाव में कोरोना से प्रभावित मतदाता भी पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए सभी बीएलओ को प्रपत्र तत्काल दिए जाएं। उक्त बातें मुगलसराय विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर मनोज पाठक ने सोमवार को पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में एईआरओ व सुपरवाइजरों के समीक्षा बैठक के दौरान कही।

कहा कि आयोग की ओर से इस बार दिव्यांग व 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कोरोना से प्रभावित मतदाताओं को भी पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करना है। इसके लिए सभी सुपरवाइजर बीएलओ को प्रारूप 12 घ तत्काल उपलब्ध करा दें। ताकि ऐसे मतदाताओं की सही जानकारी निर्वाचन विभाग को मिल सके। कहा कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच कर ले। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो तो उसे फार्म छह के माध्यम से सूची में जुड़वाने का कार्य करें। मतदाता सूची से नाम हटाने व संशोधन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है। तहसीलदार सतीश कुमार, बीडीओ ज्वाला प्रसाद, सुनील सिंह, बीईओ राकेश सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी