अप व डाउन की 15 ट्रेनें निरस्त

ठंड में लड़खड़ाया ट्रेनों का परिचालन अभी तक पटरी पर नहीं आया है। ट्रेनों के विलंब से चलने का क्रम सिलसिला जारी है। स्थिति यह है कि घंटों विलंब से ट्रेनें जंक्शन पर पहुंच रही हैं। वहीं कई कई ट्रेनें को निरस्त कर दिया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अप व डाउन की 15 ट्रेनें निरस्त रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:53 PM (IST)
अप व डाउन की 15 ट्रेनें निरस्त
अप व डाउन की 15 ट्रेनें निरस्त

जासं, पीडीडीयू नगर(चंदौली) : ठंड में लड़खड़ाया ट्रेनों का परिचालन अभी तक पटरी पर नहीं आया है। ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है। घंटों विलंब से ट्रेनें जंक्शन पर पहुंच रही हैं। कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अप व डाउन की 15 ट्रेनें निरस्त रही।

डाउन की तरफ जाने वाले 15631 बाडमेर-बीकानेर एक्सप्रेस तीन घंटे, 22406 भागलपुर-गरीबरथ एक्सप्रेस तीन घंटे, 12316 अनन्या एक्सप्रेस चार घंटे, 12818 झारखंड एक्सप्रेस तीन घंटे, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, 15956 ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे, 12820 ओड़िशा-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे, 12308 जोधपुर एक्सप्रेस दो घंटे, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे, 13008 तूफान मेल तीन घंटे, 12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस दो घंटे, 15956 ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे, 19063 उद्यना-दानापुर एक्सप्रेस दो घंटे और अप की तरफ जाने वाली 22405 भागलपुर-गरीबरथ एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची। वहीं 12327/12328 उपासना एक्सप्रेस, 13151/13152 सियालदह एक्सप्रेस, 15483/15484 महानंदा एक्सप्रेस, 14223/14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, 12987/12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, 22858 संतरागाछी एक्सप्रेस, 13005 पंजाब मेल, 13483/13484 फरक्का एक्सप्रेस, 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस निरस्त रही।

chat bot
आपका साथी