नो इंट्री में घुसे ट्रकों से लोग हो रहे परेशान

जासं, कमालपुर (चंदौली) : कमालपुर से धीना तक एक महीने से हर रोज ट्रकों के कारण जाम लग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 07:18 PM (IST)
नो इंट्री में घुसे ट्रकों से लोग हो रहे परेशान
नो इंट्री में घुसे ट्रकों से लोग हो रहे परेशान

जासं, कमालपुर (चंदौली) : कमालपुर से धीना तक एक महीने से हर रोज ट्रकों के कारण जाम लग रहा है। डीएम व एसपी द्वारा दिन में नो इंट्री लागू करने के बाद भी चंदौली, मुगलसराय से सैकड़ों ट्रक गुजर रहे हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पुलिस चौकी से लेकर धीना थाना तक ट्रकों की कतार ऐसी लगती हैं कि इसमें साइकिल सवार भी नहीं निकल पाते हैं। ट्रकों के चालक पुलिस पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हैं। बेवजह की परेशानी से बचने के लिए ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है। जाम के बाबत पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा, त्रिपुरारी पांडेय ने कहा कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कहा नो इंट्री में सुविधा शुल्क लेकर प्रवेश करने वालों को पकड़ा गया तो उनकी खैर नहीं।

chat bot
आपका साथी