चोरी के वाहन संग तीन गिरफ्तार

अलीनगर पुलिस ने शनिवार की देर रात चन्दरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर चोरी की एक जाइलो व एक पिकअप संग तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं करीब नब्बे हजार मूल्य के सामान भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:04 AM (IST)
चोरी के वाहन संग तीन गिरफ्तार
चोरी के वाहन संग तीन गिरफ्तार

जासं, नियामताबाद (चंदौली) : अलीनगर पुलिस ने शनिवार देर रात चन्दरखा गांव के पास नेशनल हाईवे पर चोरी की एक जाइलो व एक पिकअप संग तीन लोगों को गिरफ्तार किया। करीब नब्बे हजार मूल्य के सामान भी पुलिस ने बरामद किया। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी ने बताया कि जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह मय हमराही अशोक पांडेय, राजेंद्र सिंह व अनुज यादव शनिवार देर रात चन्दरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी की ओर से कुछ लोग चोरी के वाहन संग चंदौली की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे वाहन समेत भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। वाहनों की जांच पड़ताल में पिकअप पर करीब नब्बे हजार रुपए मूल्य की 16 सटरिग प्लेट व 10 सटरिग सपोर्टर बरामद हुए। पकड़े गए आरोपितों में अलीनगर थाना के हिसामपुर निवासी भवानी प्रताप सिंह, मुगलसराय कोतवाली के मढि़या निवासी सर्वेश कुमार व गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना के चकजला निवासी इरशाद अहमद शामिल हैं। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

chat bot
आपका साथी