चेयरमैन ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगर पालिका परिषद के ईस्टर्न बाजार स्थित नगर पालिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:02 AM (IST)
चेयरमैन ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
चेयरमैन ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगर पालिका परिषद के ईस्टर्न बाजार स्थित नगर पालिका इंटर कालेज के पास में लगे नए 400 केवीए के ट्रांसफार्मर का चेयरमैन संतोष खरवार ने बुधवार को उद्घाटन किया। वार्ड में ट्रांसफार्मर न होने से वार्डवासियों को लो वोल्टेज व ट्रिपिग की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था। शिकायत के बाद सभासद अशोक जायसवाल ने ट्रांसफार्मर लगवाया। ट्रांसफार्मर लगने से घनी आबादी वाले इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा। राजकुमार गुप्ता, लल्लन चौहान, रामदेव, मनोज, जमुना, मेवालाल, विनोद, गौरव, मनोज, महेंद्र, अशोक सिद्धार्थ आदि उपस्थित थे। ग्रामीणों का धरना आठवें दिन रहा जारी

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : डुमरी गांव में हुए विकास व निर्माण कार्यों की जांच की मांग को लेकर चल रहा धरना बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा। ब्लाक परिसर में धरनारत ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विकास कार्यो का स्थलीय जांच नहीं किया जाएगा तब तक उनका धरना चलता रहेगा। आरोप लगाया कि शौचालय, आवास, मनरेगा सहित कल्याणकारी योजनाओं में जमकर धांधली हुई है। जिसकी जांच आवश्यक है। राधे श्याम, शम्भूनाथ, मुंशी, नंदलाल, पारथनाथ, राम दुलार, राम सुधार आदि ग्रामीण उपस्थित थे। आश्रम पद्धति विद्यालय में मेरिट से होगा एडमिशन

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में मेरिट के आधार पर कक्षा छह, सात व आठ में प्रवेश दिया जाएगा। हेतिमपुर स्थित आश्रम पद्धति के अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक अभिभावक बच्चे का पूर्व कक्षा का अंकपत्र व अन्य अभिलेख के साथ 15 अक्टूबर को विद्यालय परिसर में आकर नामांकन करा सकते हैं। यहां नौगढ़ के गोलाबाद व हेतिमपुर विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी