अधीक्षण अभियंता ने बिजली उपकेंद्र का जाना हाल

अधीक्षण अभियंता मनोज पाठक ने गुरुवार की दोपहर बाद अमडा बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर बिजली उपकेंद्र के जर्जर टीन शेड को बनवाने उपकेंद्र के जमीन का बाउंड्रीवाल कैश काउंटर व उपकेंद्र से जुड़े गांवों में जर्जर तारों व पोल को जल्द से जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया।वही एसडीओ जनमेजय साहू को परिसर की साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:38 PM (IST)
अधीक्षण अभियंता ने बिजली उपकेंद्र का जाना हाल
अधीक्षण अभियंता ने बिजली उपकेंद्र का जाना हाल

जासं, बरहनी (चंदौली) : अधीक्षण अभियंता मनोज पाठक ने गुरुवार की दोपहर बाद अमड़ा बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उपकेंद्र के जर्जर टिन शेड को बनवाने, बाउंड्रीवाल, कैश काउंटर व उपकेंद्र से जुड़े गांवों में जर्जर तारों व पोल को जल्द से जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया। एसडीओ जनमेजय साहू को परिसर की सफाई करवाने का निर्देश दिया। अमड़ा बिजली उपकेंद्र पर उच्चाधिकारियों के अनदेखी के चलते उपकेंद्र का टिन शेड काफी जर्जर हो चुका है। इससे बरसात के दिनों में बिजली कर्मी प्लास्टिक के सहारे बिजली की आपूर्ति करते हैं। परिसर का बाउंड्रीवाल न होने से गर्मी के दिनों में खेतों में आग लगने से उपकेंद्र भी चपेट में आ जाता है। कैश काउंटर न होने से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों से आसान किस्त योजना के तहत सरचार्ज माफी करवाकर बकाया बिजली बिल को जमा करने का आग्रह किया। अमड़ा बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांवों के जर्जर तार व खंभों को बदलने का आश्वासन दिया।अवर अभियंता जयकार पटेल, कमलेश कुमार, मिथुन, अरविद वर्मा, निरहू आदि थे।

chat bot
आपका साथी