धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती, भजन कीर्तन की धूम

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मंगलवार को नगर में विभिन्न मुहल्लों में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:56 PM (IST)
धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती, भजन कीर्तन की धूम
धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती, भजन कीर्तन की धूम

जासं, चंदौली : संत रविदास की जयंती मंगलवार को जिले में धूमधाम से मनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठियों का आयोजन हुआ। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। शोभा यात्रा निकालकर उनके विचारों को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

नगर के हनुमानपुर, औड़वाड़, साहकुटी, अमोघपुर, तारनपुर व ओड़वारे आदि मुहल्लों एवं गांवों में लोगों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा पाठ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। संगोष्ठी में लोगों ने संत रविदास के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। ताराजीवनपुर में निगमागम भीम बरखा बुलेटन विचार सोसाइटी ने जय भीम नगर बसनी में रविदास जयंती मनाई। भक्तों ने पंडाल बनाने के साथ स्थानीय कलाकार रविकांत व विकास ने पूजा पाठ किया गया। लालता प्रसाद, ग्राम प्रधान श्याम बिहारी, रामसरन राम, संतोष कुमार, होरीलाल, धर्मेंद्र कुमार, अमरनाथ, सुभाष भारती मौजूद रहे। चहनियां के बलुआ, सराय कैथी, भलेहटा, चहनियां समेत तीन दर्जन स्थानों पर जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से भजन कीर्तन, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूरे दिन चलती रही। -------------------------

ग्रामीण क्षेत्रों में जयंती की धूम

संत शिरोमणि की जयंती नगर व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई। नगर सहित डूहीसूही, लालपुर, मुहम्मदाबाद, केराडीह, पचवनियां आदि गांवों जयंती समारोह की धूम मची रही। शहाबगंज के तियरा गांव गोष्ठी में समाजसेवी रतीश कुमार ने कहा कि संत रविदास जैसे महात्मा के बताए पदचिह्नों पर चलकर ही बुराइयों को समाज से दूर किया जा सकता है। इलिया के गांधीनगर में गाजे-बाजे को साथ शोभायात्रा निकाली गई। खरौझा, मनकपड़ा, सरैया, रामशाला, सैदूपुर, सुल्तानपुर, रामशाला में रविदास की मूर्ति स्थापित हुई।

निकली शोभा यात्रा

सकलडीहा कस्बे के अंबेडकर नगर व कम्हारी सहित तमाम गांवों में शोभा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान अनुयायियों ने देर शाम तक भंडारे का आयोजन किया। कम्हारी गांव से ग्राम प्रधान त्रिभुवन राम के नेतृत्व में घरचित तक शोभा यात्रा निकाली। राजनाथ पहलवान, सचनू राम, बृजेश शिवमूरत आदि थे।

chat bot
आपका साथी