सीआरपीएफ के स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग

सिविक एक्शन प्लान के तहत हिनौतघाट गांव में सीआरपीएफ की ओर से बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर दराज के दर्जनों गांवों से ग्रामीण पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 166 मरीजों के सेहत की जांच कर दवा का निश्शुल्क वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 05:52 PM (IST)
सीआरपीएफ के स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग
सीआरपीएफ के स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग

जासं, चकिया (चंदौली ): सिविक एक्शन प्लान के तहत हिनौतघाट गांव में सीआरपीएफ ने बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में दर्जनों गांवों से ग्रामीण पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 166 मरीजों के सेहत की जांच कर निश्शुल्क दवाएं दी।  

शिविर का उद्घाटन द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार सिकोन, उप कमांडेंट एसएस देव ने फीता काटकर किया। कहा कि केंद्रीय बल दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को समय-समय पर शिविरों का आयोजन करता रहता है। शिविर में लोगों को मुफ्त में इलाज कर दवाएं दी जाती हैं। सहायक कमांडेंट डीपी यादव, मुकेश तिवारी, हरमेश चंद्र यादव ने आए हुए असाध्य, कमजोर व बुजुर्ग मरीजों को कैंप तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वरिष्ठ चिकित्सक डा. राकेश शर्मा की देखरेख में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का उपचार किया गया। बीएन श्रेती, दीपेंद्र दुबे आदि ने सराहनीय योगदान किया।

chat bot
आपका साथी