हिदी में उत्कृष्ट कार्य को पीडी मुगलसराय को मिला पुरस्कार

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में क्षेत्रीय रेल राजभाषा की 65वीं बैठक हुई। इसमें राजभाषा के प्रचार प्रसार की समीक्षा की गई। राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित संरक्षा संबंधी बुकलेट एवं धारा 3(3) के पोस्टर का विमोचन महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने किया। तत्पश्चात दूसरे सत्र में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से आए कवियों ने अपनी कविता सुनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 08:29 PM (IST)
हिदी में उत्कृष्ट कार्य को पीडी मुगलसराय को मिला पुरस्कार
हिदी में उत्कृष्ट कार्य को पीडी मुगलसराय को मिला पुरस्कार

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय हाजीपुर में क्षेत्रीय रेल राजभाषा की 65वीं बैठक हुई। इसमें राजभाषा के प्रचार प्रसार की समीक्षा की गई। राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित संरक्षा संबंधी बुकलेट एवं धारा 3 (3) के पोस्टर का विमोचन महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने किया। दूसरे सत्र में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ इसमें देश के विभिन्न स्थानों से आए कवियों ने अपनी कविता सुनाई।

इस मौके पर सामूहिक पुरस्कार योजना अंतर्गत मुख्यालय स्थित वाणिज्य विभाग, धनबाद मंडल के विद्युत सामान्य शाखा एवं प्लांट डिपो मुगलसराय को हिदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र व नकदी देकर पुरस्कृत किया गया। जीएम ने कहा कि पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिदी का प्रयोग प्रसार संतोषप्रद है। हालांकि अभी और कार्य किए जाने हैं। कवि सम्मेलन में संज्ञा तिवारी, रविशंकर चतुर्वेदी, डंडा बनारसी, नरसिंह सरसी, शंकर कैमूरी, नीलांशु रंजन, समीर परिमल एवं प्रेरणा प्रताप ने अपनी कविता सुनाई। इस दौरान प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक सह मुख्य राजभाषा अधिकारी एनपी सिन्हा द्वारा रचित पुस्तक शब्दों के दो आइने में उभरा अक्स का विमोचन महाप्रबंधक ने किया। एनपी सिन्हा ने कहा कि उनके लिए आज का दिन अविस्मरणीय है। इस मौके पर उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा दिलीप कुमार, राजभाषा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी