कम राजस्व वसूली पर तहसीलदार व आबकारी अधिकारी को नोटिस

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान कम राजस्व वसूली पर सकलडीहा व सदर तहसीलदार के साथ ही आबकारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पालीथिन के खिलाफ अभियान न चलाए जाने पर सदर नगर पंचायत ईओ की जमकर क्लास लगाई। साथ ही नियमित अभियान चलाने की हिदायत दी। राजस्व वसूली न बढ़ने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को शासन को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:09 PM (IST)
कम राजस्व वसूली पर तहसीलदार व आबकारी अधिकारी को नोटिस
कम राजस्व वसूली पर तहसीलदार व आबकारी अधिकारी को नोटिस

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा की। कम राजस्व वसूली पर सकलडीहा व सदर तहसीलदार के साथ ही आबकारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पालीथिन के खिलाफ अभियान न चलाए जाने पर सदर नगर पंचायत ईओ की जमकर क्लास लगाई।नियमित अभियान चलाने की हिदायत दी। राजस्व वसूली न बढ़ने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को शासन को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी।

सदर व सकलडीहा तहसील में राजस्व वसूली में तेजी नहीं आ रही है। इसको लेकर तहसीलदारों की ओर से कोई विशेष पहल नहीं की जा रही। राजस्व संग्रह अमीनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं बड़े बकाएदार भी विभाग की पकड़ से दूर हैं। आबकारी विभाग की राजस्व वसूली भी संतोषजनक नहीं है। राजस्व वसूली 80 फीसदी से अधिक नहीं बढ़ रही। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सकलडीहा तहसीलदार नुपूर सिंह, सदर फूलचंद यादव व आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। परिवहन, खनन विभाग व नगर निकायों में भी राजस्व वसूली लक्ष्य के पीछे होने पर संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा राजस्व वसूली का लक्ष्य हर हाल में पूरा होना चाहिए। नगरों में पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जाए। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। ताकि लोगों में जागरूकता आए। अभियान से राजस्व वसूली बढ़ेगी। कहा निकाय प्रशासनों की ओर से हाउस व पेयजल टैक्स के बकाएदारों से भी वसूली की जाए। बिना कनेक्शन के लाभ लेने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। एडीएम बच्चालाल, सदर एसडीएम अभिषेक गोयल, सकलडीहा के रामसजीवन मौर्या, मुगलसराय के कुमार हर्ष, ईओ राजेंद्र प्रसाद, एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

-----------------------

सड़कों को कराएं गड्ढामुक्त

डीएम ने कांवर यात्रा के मद्देनजर सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का निर्देश दिया। कहा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सूचित कर सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं। ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सावन मेले के दौरान सड़कों पर गड्ढे की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

chat bot
आपका साथी