सात सौ गांवों में पहुंचेगी मोबाइल बैं¨कग सेवा

जिले की अग्रणी बैंक यूबीआइ ने सुदूर गांवों में बसे लोगों को मोबाइल बैं¨कंग की सुविधा दी है। घर बैठे ग्रामीण बैंक से लेने-देन कर सकेंगे। नक्सल प्रभावित जिले के सात सौ गांवों बैं¨कग सेवा से आच्छादित नहीं थे। एसडीएम एवं यूबीआइ के महाप्रबंधक ने बैं¨कग सेवा की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण यूबीआई की शुरू हो रही नई सेवा के गवाह बने।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:06 PM (IST)
सात सौ गांवों में पहुंचेगी मोबाइल बैं¨कग सेवा
सात सौ गांवों में पहुंचेगी मोबाइल बैं¨कग सेवा

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले की अग्रणी बैंक यूबीआइ ने सुदूर गांवों में बसे लोगों को मोबाइल बैं¨कंग की सुविधा दी है। घर बैठे ग्रामीण बैंक से लेने-देन कर सकेंगे। नक्सल प्रभावित जिले के सात सौ गांवों बैं¨कग सेवा से आच्छादित नहीं थे। एसडीएम एवं यूबीआइ के महाप्रबंधक ने बैं¨कग सेवा की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण यूबीआई की शुरू हो रही नई सेवा के गवाह बने। यूबीआइ के महाप्रबंधक जगमोहन ¨सह ने कहा कि जिले में 900 से अधिक गांव बैं¨कग सुविधा से आच्छादित हैं। सात सौ गांवों में बैं¨कग सुविधा अब भी नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए यूबीआइ ने जिले का अग्रणी बैंक होने का धर्म निभाया है। मोबाइल वैन एक निर्धारित अंतराल पर गांवों में पहुंचेगी। ग्रामीण बैं¨कग सेवाओं के अलावा लेन-देन कर सकेंगे। इस वैन के कर्मचारी ग्रामीणों का बैंक खाता भी खोल सकेंगे। ग्रामीण समय समय पर अपने बैंक पासबुक को भी अपडेट करा सकेंगे। उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि एक जमाना था, जब लोग बैंक पहुंचते तो उस दिन फिर दूसरा कोई काम नहीं हो पाता था। इक्कीसवीं सदी में देश तरक्की कर रहा है। ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं, यूबीआइ जैसा राष्ट्रीयकृत बैंक खुद सेवाएं देने को पहुंच रहा है। बैंक के बारे में विचार करेंगे तो बचत के ख्याल खुद-ब-खुद दिमाग में आएगी। बचत की आदत पड़ी तो समझिए उसका आपके जीवन, करियर पर दूरगामी असर पड़ेगा। यूबीआइ के उपमहाप्रबंधक अनिल ¨सह चौहान,लीड बैंक मैनेजर जयकुमार, डीडीएम नाबार्ड हीरालाल, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक बीएम बेदोलिया, सुधीर धूसिया समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी