पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

बीआरसी पर निष्ठा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया ने प्रोजेक्टर चला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बताया कि शिक्षा और शिक्षकों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ है।अध्यापक अनुदेशक व शिक्षामित्र शामिल है। 535 अध्यापकों का निष्ठा प्रशिक्षण कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 08:40 PM (IST)
पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : स्थानीय बीआरसी में सोमवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। तहसीलदार आनंद कन्नौजिया ने प्रोजेक्टर चला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बताया कि शिक्षा और शिक्षकों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है। इसमें अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षामित्र शामिल है। 535 अध्यापकों का निष्ठा प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रथम चरण में 27 जनवरी से 19 फरवरी के बीच सभी अध्यापकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रथम चरण में 150 अध्यापकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक प्रवीण तिवारी, कृष्णा नंदन मिश्र, विनोद सिंह, तरुण प्रकाश, चंद्रिका राम, शशिकांत अध्यापकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। बताया एक अध्यापक पांच दिन का प्रशिक्षण लेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी अरविद यादव सहित अध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी