माधोपुर में एक दिन बाद मनाई जाती होली

माधोपुर में एक दिन बाद मनाई जाती होली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 05:19 PM (IST)
माधोपुर में एक दिन बाद मनाई जाती होली
माधोपुर में एक दिन बाद मनाई जाती होली

जासं, कमालपुर(चंदौली) : माधोपुर गांव में परंपरा के तहत होलिका दहन एक साथ होता है लेकिन होली एक दिन बाद मनाई जाती है। यह परंपरा वर्षों पुरानी है। गांव के रामजी यादव, लालजी , बलिराम सिंह , चौथी राम, रमाशंकर पांडेय आदि ने कहा बुजुर्गों का कहना है कि गांव में होलिका दहन के पूर्व किसी ने शरारत में होलिका में आग लगा दी। इससे पूजा कर रहे गांव के ही पंडित जी होलिका में जलकर मर गए तभी से यह पर्व एक दिन बाद मनाने की प्रथा चली आ रही है। जिसको आज भी पूरा गांव निभाता है।

chat bot
आपका साथी