शिविर में 85 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट ने सोमवार को चहनियां विकास खंड के रौना गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:03 AM (IST)
शिविर में 85 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
शिविर में 85 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट ने सोमवार को चहनियां विकास खंड के रौना गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें 85 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मरीजों में दवा का वितरण किया गया।

चिकित्सक डा. रोहित गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की पहुंच से दूर रहने वाली आबादी के गांव में चिकित्सक सेवा देने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की गई है। मरीजों को इलाज के लिए दौड़ कर अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। टीम गांव में शिविर लगाकर मरीजों का उपचार करेगी। इसमें खून की जांच के साथ मलेरिया, एचआइवी, यूरीन, हीमोग्लोबिन आदि सुविधा एंबुलेंस में मुफ्त मिलेगी। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। फार्मासिस्ट अंकित प्रजापति, लैब टेक्नीशियन देवेंद्र मिश्रा, निरंजना मौर्या, संजय प्रसाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी