मत्स्य पालन के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान,

जागरण संवाददाता चंदौली खेती के साथ मत्स्य पालन कर किसान मालामाल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 10:21 PM (IST)
मत्स्य पालन के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान,
मत्स्य पालन के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान,

जागरण संवाददाता, चंदौली : खेती के साथ मत्स्य पालन कर किसान मालामाल होंगे। सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लागू की है। इसके तहत मत्स्य पालन के लिए किसानों को अनुदान मिलेगा। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने योजना के प्रचार-प्रसार और पात्रों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

सहायक निदेशक मत्स्य विश्वनाथ सिंह ने बताया कि मत्स्य, पशुपालन व डेयरी मंत्रालय की ओर से मत्स्य पालन के लिए योजना लागू की गई है। इसके तहत सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए अनुदान की व्यवस्था की गई है। हालांकि उनके पास खुद की भूमि होना आवश्यक है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग लाभार्थियों को 40 और अनुसूचित जाति लाभार्थियों को मत्स्य पालन के 60 फीसद तक अनुदान मिलेगा। लाभार्थी के पास अधिकतम दो हेक्टेयर तक भूमि होनी चाहिए। लाभार्थी के जमीन में तालाब की खोदाई, मत्स्य बीज रियरिग यूनिट की स्थापना, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम लगाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। आइस बाक्स युक्त बाइक अथवा साइकिल खरीदने को भी अनुदान मिलेगा। इसके लिए पात्रों को आवेदन करना होगा। साथ में जमीन की फोटो और वीडियो भी दिखानी होगी। सत्यापन के बाद लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। सीडीओ ने कहा, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने योजना लागू की है। इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। वहीं पात्रों को ही योजना का लाभ दिलाया जाए। किसी भी सूरत में अपात्रों का चयन नहीं किया जाना चाहिए। इसकी शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे, एलडीएम पीके झा, जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी